
नेपाल बार्डर पर 85 किलो चरस के साथ पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार , अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 49 करोड रुपए
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नेपाल बॉर्डर पर सोनौली पुलिस को बीती देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 85 किलो चरस के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है वहीं कब्जे से एक चार पहिया वाहन ग्रैंड विटारा भी बरामद हुआ है। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ फरेंदा को नौतनवा के पर्यवेक्षण में एक टीम को लगाया गया था एनडीपीएस के तहत काफी बड़ी सफलता पुलिस को मिली जिसमें 85 किलो चरस पुलिस द्वारा बरामद किया गया। इसमें कुल चार अभियुक्त को एक लग्जरी गाड़ी के साथ पकड़ा गया है और इस पूरी कार्रवाई में जो हमारे आज से 2 दिन पहले जो चरस 88 किलो की बरामदगी हुई थी उसकी बैक ट्रेसिंग के माध्यम से यह पूरा का पूरा नेक्सस निकल कर आया है। अभी तक चरस के सप्लाई करने वाले कुल तीन लेयर चरस स्क्वायर करते हैं और यहां सप्लाई करते हैं और बाहर से लेने आते हैं इन तीनों को पकड़ के पूरे मामले में जेल भेजा जा रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह जो 85 किलो चरस मिली है इसका मूल्य अनुमानित लगभग 49 करोड़ के आसपास बताई जा रही है और पूर्व में जो रिकवरी हुई थी हमारी 88 किलो ग्राम की उसकी लगभग 50 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। एसपी ने आगे बताया की अभी गहन विवेचन के माध्यम से जो चीज निकल कर आएंगे कि कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी मगर अभी तक की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से धन आने की बात निकाल कर आई है।
करोड़ों के चरस के साथ पकड़े गए अभियुक्त का नाम
1.संतोष पासवान पुत्र दयानन्द पासवान सारा बडबरा टोला धुनका थाना सोनौली
2.संजय यादव पुत्र गजेन्द्र यादव ना स्थानकाट टोला जसल थाना सोनौली
3. दीपक मिश्रा पुत्र फूलचन्द्र मिश्र सा बड़हरा टोला हड़हवा थाना सोनौली
4.रामऔतार यादव पुत्र विनोद यादा बड़हरा टोला थाना सोनौली
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल